Monalisa Viral Makeup: महाकुंभ में माला बेचने वाली मोनालिसा भोसले अपनी खूबसूरती और सादगी के लिए रातोंरात वायरल हो गईं. मोनालिसा अब सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई हैं जहां उनकी हर एक वीडियो लाखों व्यूज लाती है और लोग उनके बारे में कुछ ना कुछ नया जानने के लिए उत्सुक भी रहते हैं. मोनालिसा (Monalisa) का लुक महाकुंभ के बाद अब काफी हद तक बदल गया है. जहां महाकुंभ में मोनालिसा की तीखीं आंखों ने सभी को अपना फैन बना लिया था, वहीं अब मोनालिसा का लुक मिनिमल होने लगा है. अपने लुक को और निखारने के लिए हाल ही में मोनालिसा ने मेकओवर भी करवाया है.
