अब साल दो बार सूरजकुंड मेले का आयोजन किया जाएगा। बता दें, ये मेला हर साल फरवरी के महीने में आयोजित किया जाता है, लेकिन अब इसे दिवाली के दौरान भी लगाया जाएगा। ये मेला 7 से 10 दिन तक चलेगा। इस दौरान दिल्ली एनसीआर और हरियाणा के कलाकारों को मंच दिया जाएगा। साथ ही स्वदेशी उत्पादों को भी बढ़ावा मिलेगा। प्रदेश सरकार ने मेले के आयोजन को लेकर बजट में प्रावधान किया है। वैसे हरियाणा पर्यटन निगम की तरफ से साल 2023 में तीन से 10 नवंबर तक दिवाली का आयोजन किया गया था। किन्हीं वजहों से पिछले साल ये मेला नहीं लग पाया था। अब फिर से इसे साल में दो बार लगाने का प्लान किया गया है।
