Ayodhya Ram Mandir: रामलला के श्रीचरणों में राग सेवा किया जाएगा अर्पित, मंदिर में भक्तों की भारी भीड़

Ayodhya Ram Mandir: यह आयोजन भगवान राम के समक्ष गुडी मंडप में होगा. देश भर के विभिन्न प्रांतों के साथ ही कला परंपराओं के 100 से ज्यादा सुप्रसिद्ध कलाकार आने वाले 45 दिनों तक अपनी राग सेवा भगवान श्री रामलला के श्रीचरणों में अर्पित करेंगे.

अयोध्या: अयोध्या में बड़े भव्य तरीके से 22 जनवरी को रामलला का प्राण प्रतिष्ठा किया गया और अब मंदिर में राग सेवा का आज से आयोजन होगा. यह आयोजन भगवान राम के समक्ष ही गुडी मंडप में किया जाना है. देश भर के अगर-अलग प्रांतों के साथ ही कला परंपराओं के 100 से ज्यादा जानेमाने कलाकार अगले 45 दिन रामलला के श्रीचरणों में अपनी राग सेवा अर्पित करते रहेंगे. न्यास की ओर से श्री यतींद्र मिश्र इस कार्यक्रम के कल्पनाकर व संयोजक हैं.

You May Also Like

More From Author