भारत सरकार सड़क सुरक्षा को लेकर तरह-तरह के कदम उठाती रहती है। अब सरकार ने मोटर वाहन नियम को लेकर कुछ नए जुर्माने और सजा को लागू किया है। ये नए जुर्माने और सजा 1 मार्च 2025 से लागू हो चुके हैं। इन नए नियमों के मुताबिक ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माने को 10 गुना तक बढ़ा दिया गया है। अगर आप अभी तक नए ट्रैफिक नियमों के बारे में नहीं जानते तो, तो चलिए इस लेख के जरिए जान लीजिए कि कौन सा ट्रैफिक नियम तोड़ने पर आपको अब कितना जुर्माना और सजा भुगतनी पड़ सकती है।
