जंग की आहट! चीन ने उठाया बड़ा कदम, जानें ताइवान के पास आखिर कर क्या रहा है ‘ड्रैगन’

China Taiwan Tension: चीन ताइवान को लेकर लगातार आक्रामक नजर आ रहा है। चीन ने हाल के दिनों में ताइवान के पास लगातार सैन्य अभ्यास किए हैं अब ताइवान की ओर से मंगलवार को कहा गया है कि उसके द्वीप के पास 59 चीनी विमान और युद्धपोत पहुंच गए हैं। पिछले साल अक्टूबर के बाद यह पहली बार हुआ है जब चीन ने इतनी बड़ी संख्या में जंगी जहाज ताइवान की ओर भेजे हैं। चीन का दावा है कि ताइवान उसका हिस्सा है और वह द्वीप को अपने नियंत्रण में लेगा, चाहे उसके लिए बल का इस्तेमाल ही क्यों ना करना पड़े।

You May Also Like

More From Author