महिलाओं को क्या करना चाहिए, क्या नहीं, में शालिनी पासी ने खुलकर की बात

इंडिया टीवी के ‘She’ Conclave में खास मेहमान बनीं दिल्ली के बिजनेसमैन संजय पासी की पत्नी और सोशल मीडिया पर्सनैलिटी शालिनी पासी ने सक्सेस का सीक्रेट, सेलिब्रिटी, शोहरत, ग्लैमर, फैशन समेत कई मुद्दों पर बात की। उन्होंने कार्यक्रम में महिलाओं को लेकर बात करते हुए कहा, सबसे पहले आप अपने आप से प्यार करें, खुद से प्यार करेंगे तब आपको दूसरे भी प्यार करेंगे। उन्होंने बताया कि वह बचपन से अपने आपकी फेवरेट रही हैं। उन्होंने कहा, “मैं हमेशा नई चीजें सीखनी चाहती हूं। मुझे लोगों से बहुत प्यार मिल रहा है। सादा जीवन उच्च विचार में यकीन रखती हूं। इनसिक्योरिटी हर इंसान में रहती है। कॉन्फिडेंस और कंफर्ट दोनों घर से आता है। ऐरोगेंस और सेल्फीसनेश में बहुत पतली लाइन होती है।”

You May Also Like

More From Author