Asus ने भारत में लॉन्च किया ब्लूटूथ साइलेंट माउस MW105, जानें कीमत और फीचर्स

Asus Accessores: आसुस ने भारत में अपना नया ब्लूटूथ साइलेंट माउस MW105 लॉन्च किया है. यह एक वायरलेस माउस है. यह माउस चुपचाप काम करने, वायरलेस होने और एक साथ कई काम करने के लिए बनाया गया है. इसमें दोनों हाथों से इस्तेमाल करने वाला डिजाइन, DPI सेटिंग्स बदलने का ऑप्शन और ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी है. आइए आपको इस माउस के बारे में डिटेल में बताते हैं. 

You May Also Like

More From Author