भारत समेत पूरी दुनिया की नजर NASA की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर के धरती पर वापसी की खबर पर टिकी है। और उनके साथी पिछले 9 महीने से अधिक समय से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर फंसे हुए हैं। अब दोनों एस्ट्रोनॉट्स की धरती पर वापसी हो रही है। जिसे लेकर लोगों में खुशी का माहौल है। हालांकि सुनीता विलियम्स और उनके साथियों को धरती पर आकर भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। लंबे समय तक अंतरिक्ष में रहने से एस्ट्रोनॉट्स के शरीर में काफी बदलाव हो जाते हैं। ऐसे में उन्हें नॉर्मल होने में कई महीनों का समय लग सकता है।
