OnePlus Pad 2 Pro टैबलेट में मिलेगी 16GB रैम, 10,000mAh बैटरी, 80W चार्जिंग स्पीड! लॉन्च से पहले खुलासा

OnePlus के अगले टैबलेट का इंतजार कर रहे फैंस के लिए एक खास खबर है। कंपनी का Pad 2 Pro टैबलेट मार्केट में जल्द दस्तक दे सकता है। इस टैबलेट के कुछ मेन स्पेसिफिकेशंस भी इस लीक के माध्यम से बताए गए हैं। टैबलेट में 13.2 इंच का LCD डिस्प्ले पैनल आने की संभावना है। डिवाइस में पावरफुल Snapdragon 8 Elite चिपसेट सुझाया गया है जिसके साथ में 16GB तक रैम की पेअरिंग देखने को मिल सकती है। इसके अलावा कई और धांसू फीचर्स इस डिवाइस में बताए गए हैं। आइए विस्तार से जानते हैं।

2 Pro टैबलेट साल की पहली छमाही में दस्तक दे सकता है। चीन से जाने माने टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने इसकी लॉन्च टाइमलाइन और स्पेसिफिकेशंस का किया है। टिप्स्टर के अनुसार टैबलेट में 13.2 इंच बड़ा LCD डिस्प्ले होगा जिसमें 3.4K रिजॉल्यूशन आ सकता है। टैबलेट Snapdragon 8 Elite चिपसेट से लैस होगा जिससे कि यह गेमिंग के लिए उपयुक्त डिवाइस कहलाएगा। डिवाइस में 16GB LPDDR5X RAM और 1TB तक स्टोरेज दी जा सकती है। इसमें UFS 4.0 टाइप स्टोरेज होगी। इस टैबलेट में 10,000 mAh तक बैटरी देखने को मिल सकती है। जिसके साथ में 67W या 80W फास्ट चार्जिंग देखने को मिल सकती है।

You May Also Like

More From Author