भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा के तलाक का मुद्दा कोर्ट में पहुंच गया है। दोनों ने तलाक की अर्जी दायर की थी और चाहते हैं कि जल्द से जल्द कोर्ट इस पर फैसला सुना दे। इस पर फैमिली कोर्ट ने पहले ही हिंदू मैरिज एक्ट के तहत क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक के लिए वैधानिक कूलिंग-ऑफ पीरियड को पूरा करने के लिए कहा था, लेकिन फैमिली कोर्ट के इस फैसले को अब बॉम्बे हाई कोर्ट ने पलट दिया है और इस मामले पर गुरुवार को फैसला सुनाने का आदेश दिया है।
