विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अब तक दो चरण हो चुके हैं। हालांकि दूसरे सीजन का फाइनल होना अभी बाकी है, लेकिन किन टीमों के बीच खिताबी भिड़ंत होगी, ये तय हो गया है। ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच डब्ल्यूटीसी का फाइनल जून में खेला जाएगा। इस बीच आईसीसी अब नए सीजन की तैयारी में जुट गया है, जो जून से ही शुरू हो जाएगा। आईसीसी अब इस बात पर विचार कर रहा है क्या किसी टीम को बोनस अंक भी दिए जा सकते हैं, इससे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में नीचे चल रही टीमों के पास भी आगे आने का मौका रहेगा।
