Gold Price Today: सोने की कीमतों में ताबड़तोड़ तेजी का सिलसिला आज आखिरकार थम गया। ग्लोबल लेवल पर सोने की कीमतों में गिरावट के बीच दिल्ली के सर्राफा बाजार में भी सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। गुरुवार को 99.99 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 300 रुपये की गिरावट के साथ 91,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। बताते चलें कि इससे पहले सोमवार, मंगलवार और बुधवार को लगातार 3 दिन सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला था। इन 3 दिनों में सोने की कीमतों में कुल 2500 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी दर्ज की गई है। बताते चलें कि सोने की कीमतों में सोमवार को 1300 रुपये, मंगलवार को 500 रुपये और बुधवार को 700 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी।
