खुशी क्या है एक एहसास जो सिर्फ महसूस किया जा सकता है। ये किसी को भी, कभी भी मिल सकती है। बस जरूरत है उसे पहचानने की। बड़ी खुशी के पीछे मत भागिए हर रोज मिलने वाली छोटे-छोटे सुख से संतुष्ट होना सीखिए। क्योंकि ये छोटी-छोटी हैप्पीनेस ही मिलकर बड़ी खुशियां लाती हैं। लेकिन लोग ये बात कहां समझते हैं ज्यादातर लोगों को बस एक झटके में टोकरा भरकर खुशियां चाहिए। इसलिए तो दुनिया में 50 करोड़ से ज़्यादा लोग हमेशा हैप्पीनेस की तलाश में रहते हैं।
