दिल्ली एनसीआर में आपने कई मार्केट देखी होगी, जहां लोग सुबह जाते हैं और अपनी शॉपिंग करके वापस लौट आते हैं। यही नहीं कुछ तो शाम को खरीदारी करने जाते हैं और रात तक शॉपिंग करने के लिए वहां रुकते हैं। लेकिन एक ऐसा बाजार है, जो बीच रात में खुलता है और रात तक चलता है। हम बात कर रहे हैं गाजीपुर की फूल मंडी की जो रात 3 बजे लगना शुरू होती है और रात के 11 बजे तक हटती है। इंस्टाग्राम पर इन्फ्लुएंसर ने इस मार्केट की पूरी वीडियो अपने यूजर्स को दिखाई कि कैसे आप और कितने में यहां से फूल या बुके खरीद सकते हैं।
