इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच 22 मार्च को भिड़ंत देखने को मिलेगी। सभी फैंस विराट कोहली की बल्लेबाजी इस मुकाबले में देखने के लिए काफी बेताब हैं क्योंकि साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के विजेता बनने के बाद कोहली ने इस फॉर्मेट को इंटरनेशनल क्रिकेट में अलविदा कह दिया था। इसके बाद अब कोहली आईपीएल में इस फॉर्मेट में खेलते हुए दिखाई देंगे। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में विराट कोहली का फॉर्म काफी शानदार देखने को मिला था, जिसके बाद अब आईपीएल में भी कोहली से उसी फॉर्म को जारी रखने की उम्मीद है। वहीं कोहली के पास अपने टी20 करियर में एक बड़ा कारनामा करने का भी मौका है।
