सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ खुले। लगातार चार दिनों से आ रही तेजी थम गई। सुबह 9 बजकर 21 मिनट पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 140.20 अंकों की भारी गिरावट के साथ 76,207.86 के लेवल पर कारोबार करता दिखा। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 22.35 अंक टूटकर 23,168.30 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था। कारोबार की शुरुआत में आईटी इंडेक्स में 1.5 प्रतिशत की गिरावट आई। मेटल इंडेक्स में 0.5 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली, जबकि ऑटो, मीडिया, ऑयल एंड गैस, फार्मा में 0.5 प्रतिशत की तेजी आई।
