कोझिकोड (केरल): कोई मां अपने बेटे को पुलिस के हवाले कर दे, ऐसा मामला बहुत कम ही देखने को मिलता है। लेकिन ऐसा ही मामला केरल के कोझिकोड में सामने आया है। यहां एक महिला ने नशे के आदि अपने बेटे को पुलिस के हवाले कर दिया, क्योंकि उसने कथित तौर पर उसे और परिवार के अन्य सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी थी। सूत्रों ने यह जानकारी दी। महिला ने बेटे के नशे की लत को सुधारने की काफी कोशिश की लेकिन जब बेटा नहीं सुधरा तो थक हारकर उसने यह कदम उठाया।
