इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 7वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। दोनों ही टीमों के सीजन के आगाज को लेकर बात की जाए तो हैदराबाद की टीम ने अपने पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को जहां 44 रनों से मात दी तो वहीं लखनऊ सुपर जाएंट्स को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपने पहले मुकाबले में एक विकेट से हार का सामना करना पड़ा। सनराइजर्स हैदराबाद टीम ने पिछले सीजन की तरह ही इस सीजन भी बाकी सभी टीमों को अपने आक्रामक खेल से बड़ा संदेश देने का काम किया है, जिसके चलते लखनऊ टीम के गेंदबाजों के लिए उनके बल्लेबाजों को रोकना आसान काम नहीं रहने वाला है। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
