PPF, KVP, SSY की ब्याज दरों पर सरकार ने लिया ये फैसला, 30 जून तक के लिए फिक्स किया इंटरेस्ट रेट

Government Schemes Interest Rates: केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के लिए लघु बचत योजनाओं की ब्याज दरों पर अपना फैसला दे दिया है। सरकार ने अप्रैल-जून तिमाही के लिए पीपीएफ, केवीपी, एसएसवाई समेत तमाम लघु बचत योजनाओं (Small Savings Schemes) पर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। बताते चलें कि ये लगातार पांचवीं तिमाही है, जब सरकार ने लघु बचत योजनाओं की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। वित्त मंत्रालय ने एक सर्कुलर में कहा कि 1 अप्रैल, 2025 से शुरू होकर 30 जून, 2025 को खत्म होने वाली तिमाही में अलग-अलग छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरें वित्त वर्ष 2024-25 की जनवरी-मार्च तिमाही के लिए अधिसूचित दरों से अपरिवर्तित रहेंगी।

You May Also Like

More From Author