केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने शुक्रवार को कहा कि केंद्रीय जीएसटी (सीजीएसटी) के क्षेत्रीय कार्यालय 29 से लेकर 31 मार्च तक खुले रहेंगे। सीबीआईसी का यह निर्देश केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) द्वारा आयकर विभाग के ऑफिसों के संबंध में लंबित विभागीय कार्यों को पूरा करने में सुविधा प्रदान करने के संबंध में इसी तरह के निर्देश के कुछ दिनों बाद आया है। चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 31 मार्च को समाप्त हो रहा है। पीटीआई की खबर के मुताबिक, सप्ताहांत और ईद-उल-फितर के बावजूद देश भर में आयकर और सीजीएसटी कार्यालय खुले रहेंगे, जो सोमवार को पड़ सकता है।
