CSK vs RCB Live Score: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के 8वां मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में सीएसके टीम के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। दोनों ही टीमों ने इस नए सीजन का आगाज शानदार जीत के साथ किया है, जिसमें सीएसके की टीम ने अपने पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से मात दी थी तो वहीं आरसीबी की टीम ने डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हराया था। ऐसे में इस मैच में दोनों ही टीमों की नजरें दूसरी जीत पर होगी। सीएसके की टीम अभी प्वाइंट्स टेबल में चौथे तो वहीं आरसीबी की टीम पहले नंबर पर काबिज है।
