DA Hike: केंद्र सरकार ने शुक्रवार को देश के लाखों सरकारी कर्मचारी और पेंशनर्स के लिए बड़े तोहफे का ऐलान किया। कैबिनेट ने आज केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) में 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी। इसके साथ ही, पेंशनर्स के लिए भी महंगाई राहत (DR) में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी गई। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता और महंगाई राहत 1 जनवरी, 2025 से लागू होंगे। सरकार के इस फैसले से केंद्र सरकार के 48.66 लाख कर्मचारियों और 66.55 लाख पेंशनर्स को फायदा होगा। यहां हम जानेंगे कि महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के बाद सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में कितना इजाफा होगा?
