BJP विधायक के भतीजे पर लगा बड़ा आरोप -दोस्तों संग मिलकर नाबालिग से किया रेप, पीड़िता की मां ने कहा-“मेरे ऊपर पुलिस बना रही समझौते का दबाव’

यूपी :  उत्तर प्रदेश के जनपद अमेठी में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री के भतीजे पर नाबालिग लड़की को भागने और रेप करने का आरोप लगा है. इतना ही नहीं पीड़िता की मां ने मामले में पुलिस और आरोपी के परिजनों पर पैसा देकर दबाव बनाने का भी आरोप लगाया है. वही इस मामले में पुलिस में टालमटोल करते हुए अपहरण का मुकदमा दर्ज कर मामले को रफा-दफा करने में जुटी हुई है.

अमेठी के मोहनगंज थाना क्षेत्र के एक गांव से भाजपा विधायक का भतीजा रवि और उसके दो साथी 8 जून के घर से एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाकर ले गए. अगले दिन लड़की के परिजन उसे रायबरेली से पकड़कर घर ले आए. वहीं, घर आने पर लड़की ने मां को अपनी आपबीती के बारे में बताया. बेटी ने बताया कि उसे बहला-फुसलाकर ले जाने के बाद उसके साथ रेप किया गया. यह सब सुनकर परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई.

रेप पीड़िता की मां ने भाजपा विधायक सुरेश पासी के भतीजे और उसके दो दोस्तों पर रेप का आरोप लगाया है. घटना के बाद पीड़िता की मां न्याय की गुहार लगाते हुए कई दिनों तक थाने के चक्कर रही, लेकिन विधायक के रसूख के चलते उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई. पीड़िता ने जब मामले में उच्च अधिकारी से न्याय के लिए गुहार लगाई तो मोहनगंज थाने की पुलिस मामले में रेप का मामला दर्ज न करके अपहरण का केस दर्ज कर मामले को रफा-दफा करने में जुट गई.

उन्होंने बताया कि हमारी नाबालिग बेटी के साथ रेप हुआ है, लेकिन पुलिस कोई सुनवाई नहीं कर रही है. 4 दिन थाने का चक्कर लगाने के बाद अपहरण का मुकदमा दर्ज कर मामले को रफा-दफा किया जा रहा है. हमारे ऊपर समझौते को लेकर लगातार पुलिस की और विधायक के आदमी के दबाव बना रहे हैं. वह हमको समझौते के लिए 80 हजार देने की बात कर रहे हैं, लेकिन हम मामले में न्याय चाह रहे हैं. हमारी बेटी को गौरीगंज में रखा गया है. सोमवार को कोर्ट में उसका बयान कराया जाएगा.

You May Also Like

More From Author