बिहार : बिहार में विधानसभा के चुनाव को लेकर हर दल तैयारी में जुटा है. वैसे तो मुख्य लड़ाई एनडीए और महागठबंधन के बीच है लेकिन कई नई पार्टियां भी मैदान में हैं. इन सबके बीच तेज प्रताप यादव ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की बात कह आरजेडी को ही टेंशन दे दी है. इस पर उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव ने जो बयान दिया है वह हैरान कर देने वाला है.
दरअसल, बीते रविवार को तेजस्वी यादव जब मीडिया से बात कर रहे थे तो इस दौरान उनसे सवाल किया गया कि तेज प्रताप यादव ने ऐलान कर दिया है कि महुआ से चुनाव लड़ेंगे. इस पर तेजस्वी यादव ने कहा, “कितनी पार्टी बनती है…”, इतना कहकर वे चले गए.
तेजस्वी यादव ने बयान देकर सबको हैरान जरूर कर दिया है लेकिन तेज प्रताप के मन में हमेशा से कुछ और रहा है. तेज प्रताप यादव हमेशा से यह कहते आए हैं कि वो तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं. पार्टी से निकाले जाने के बाद भी वे यही कहते आए हैं.
उधर चुनावी माहौल को देखते हुए तेज प्रताप यादव ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. लगातार अलग-अलग इलाकों में जाकर लोगों से मिल रहे हैं. बैठक कर रहे हैं. बीते रविवार को वे मुजफ्फरपुर में थे. उन्होंने एक्स पर बैठक की तस्वीरें शेयर की हैं. पोस्ट में लिखा है, “आज मैंने मुजफ्फरपुर के बोचहां विधानसभा क्षेत्र के बोरवारा में जन संवाद कार्यक्रम में हजारों की संख्या में आये हुए जनता-जनार्दन को संबोधित किया. अब राज्य में सामाजिक न्याय, सामाजिक हक़ और सम्पूर्ण बदलाव को मजबूत करना है.”