पुणे : पुणे से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एक कपल खुलेआम सड़कों पर रोमांस करते हुए नजर आ रहा है. इस दौरान युवक ने अपनी प्रेमिका को बाइक की टंकी पर उल्टा बिठाया हुए हुआ है और दाेनों अश्लील हरकतें करते हुए दिख रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये घटना पुणे के सातारा और शिंदे वाडी कात्रज टनल के बीच की है बजाई जा रही है. कहा जा रहा है कि ये इस वीडियो को पीछे से आ रहे एक अन्य युवक ने रिकॉर्ड किया है. वीडियो सामने आने के बाद से अब ये तेजी से वायरल हो रहा है.
सोशल मीडियो पर वायरल इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक बाइक चला रहा है. इस दौरान उसकी कथित प्रेमिका भी उसके साथ बाइक पर है लेकिन वो टंकी पर लेटी हुई है. दोनों युवक-युवती बिना हेलमेट के हैं. वीडियो में युवक तेज रफ्तार से बाइक चलाते हुए दिखाई दे रहा है. वीडियो में युवक-युवती आपत्तिजनक हरकतें करते हुए साफ तौर पर दिख रहे हैं.
अब इस वीडियो को लेकर लोगों सोशल मीडिया में भारी गुस्सा जाहिर कर रहे हैं और इन पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. वहीं, मामला सामने आने के बाद से अब पुणे की पुलिस इस वीडियो की जांच कर रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वीडियो की जांच कर आरोपी की पहचान की जा रही है.