जम्मू : जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में सुरक्षाबलों ने एक ऑपरेशन के दौरान दो आतंकवादियों को मार गिराया है. बताया जा रहा है कि इलाके में संदिग्ध आतंकवादियों की गतिविधियां देखी गई थीं. इसके बाद सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ऑपरेशन के तहत तलाशी शुरू की थी. इसी दौरान आतंकवादियों की तरफ से सुरक्षाबलों की टीम पर गोलीबारी होने लगी. ऐसे में सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई में दो आतंकियों को ढेर कर दिया.
जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों को पुंछ के देगवार सेक्टर में LOC के पास संदिग्ध गतिविधियों होने की सूचना मिली थी. इस बीच जब सुरक्षाबल इलाके में पहुंचे तो आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद सेना ने दो आतंकवादियों को मार गिराया.
सूत्रों के अनुसार, मारे गए ये दो आतंकी पाकिस्तान की तरफ से जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे. वहीं, मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन और तेज कर दिया है, जिससे ये पता लगाया जा सके कि इलाके में अन्य आतंकी तो नहीं छिपे हैं.