बिहार चुनाव से पहले नीतीश कुमार का एक और मास्टर स्ट्रोक, आशा और ममता कार्यकर्ताओं का बढ़ा मानदेय

बिहार : बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले है. अभी तक चुनाव की तारीखों की कोई आधिकारिक घोषणा तो नहीं हुई है लेकिन छठ पूजा के आसपास इस चुनाव के होने की आशंका जताई जा रही है. चुनावी साल में राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक पर एक घोषणाएं कर रहें है.

इसी बीच नीतीश ने एक और बड़ा दांव खेला है जो कि गेमचेंजर साबित भी हो सकता है. विधानसभा चुनाव से पहले सीएम नीतीश ने राज्य की आशा और ममता कार्यकर्ताओं को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि बढ़ाने की बड़ी घोषणा की है. आइए विस्तार से समझते है इस पूरे ऐलान को.


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इस घोषणा के तहत अब आशा कार्यकर्ताओं को एक हजार की जगह तीन हजार रुपए प्रोत्साहन राशि मिलेगी, यानी की तीन गुनी राशि मिलेगी.

वहीं ममता कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहन राशि दोगुनी कर दी गई है. पहले ममता कार्यकर्ताओं को 300 रुपए मिलते है, अब यह राशि 600 रुपए हो गई है. सीएम द्वारा यह फैसला बहुत दिनों से चल रही मानदेय वृद्धि की मांगों को देखते हुए लिया गया है.

 

You May Also Like

More From Author