इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2025 के सीजन का आगाज होने से पहले लखनऊ सुपर जाएंट्स टीम के लिए एक अच्छी खबर तो आई है, लेकिन उसी के साथ उन्हें एक झटका भी लगा है। एक तरफ जहां अभी आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज होने से पहले कई विदेशी खिलाड़ी अनफिट होने की वजह से इस बार खेलते हुए नहीं दिखेंगे तो वहीं लखनऊ सुपर जाएंट्स टीम का हिस्सा ऑस्ट्रेलियाई टी20 कप्तान और धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी मिचेल मार्श को इस सीजन खेलने के लिए पूरी तरह से फिट घोषित कर दिया गया। हाल में ही खत्म हुई चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मार्श पीठ के निचले हिस्से में दर्द के चलते स्क्वाड का हिस्सा नहीं थे तो वहीं इससे पहले श्रीलंका दौरे पर भी मार्श इसी इंजरी की वजह से नहीं खेल सके थे।
