न्यूयॉर्क: अमेरिकी अधिकारियों ने 20 वर्षीय भारतीय छात्रा के डोमिनिकन गणराज्य की यात्रा के दौरान रहस्यमय तरीके से लापता होने के मामले में पूछताछ के लिए एक व्यक्ति को चिह्नित किया है जिसकी उम्र 24 साल है। भारत की नागरिक और अमेरिका की स्थायी निवासी सुदीक्षा कोनांकी को आखिरी बार पुंटा काना शहर के रिउ रिपब्लिक रिसॉर्ट में छह मार्च को देखा गया था। वह डोमिनिकन गणराज्य में छुट्टियां मनाते समय लापता हो गई थी। अमेरिकी एजेंसियां छात्रा के लापता होने के मामले की जांच में वहां के अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रही हैं।
