भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच से न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम दुबई की परिस्थितियों से अच्छी तरह से वाकिफ है जिसके कारण रविवार को होने वाला ये फाइनल मैच उनकी टीम के लिए और भी चुनौतीपूर्ण बन गया है। हालांकि उन्होंने अपनी टीम पर भरोसा जताते हुए कहा कि उनकी टीम परिस्थितियों से जल्द से जल्द सामंजस्य बिठाने में सफल रहेगी। बता दें कि न्यूजीलैंड ने 2000 से आईसीसी का कोई टूर्नामेंट नहीं जीता है। कीवी टीम ने 2000 में कीनिया में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को 4 विकेट से हराया था।
