शाहरुख खान, करण जौहर, करीना कपूर खान और कई अन्य बॉलीवुड हस्तियां IIFA 2025 अवॉर्ड्स के लिए जयपुर पहुंच चुकी हैं। समारोह से पहले जयपुर में सितारों से सजी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई, जिसमें कुछ ऐसा देखने को मिला, जिसकी अब हर तरफ चर्चा है। जयपुर में IIFA 2025 प्रेस कॉन्फ्रेंस में बी-टाउन के एक्स कपल करीना कपूर और शाहिद कपूर एक-दूसरे को गले लगाते नजर आए। यही नहीं, इसके बाद दोनों हंस-हंसकर एक-दूसरे से बात करते भी नजर आए। सोशल मीडिया पर एक्स कपल का ये वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
