22 साल बाद पर्दे पर वापसी कर रहीं ये धांसू एक्ट्रेस, Ex हसबैंड जीत चुके हैं ऑस्कर अवॉर्ड, खुद भी रहीं ‘क्वीन’

इस गाने में दिग्गज राखी के साथ श्रुति दास और सौरसेनी मैत्रा जैसी शानदार महिला कलाकार नजर आएंगी। कंचन मलिक और गौरव चटर्जी भी इस फ़्रेम में शामिल हैं जो जीवन और रिश्तों के इस जीवंत उत्सव में और भी चार चांद लगा रहे हैं। ‘बावशोंतो देकेछे आमके’ गीत के साथ अनुपम रॉय और प्रश्मिता पॉल पहली बार अपनी शादी के बाद किसी फिल्म पर साथ काम कर रहे हैं, जिससे यह गीत और भी खास हो गया है।

You May Also Like

More From Author