IPL 2025 का 22 मार्च से आगाज होगा। इस बार इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की ओर से खेलते नजर आएंगे। IPL के 18वें सीजन के आगाज में अब एक हफ्ते से भी कम का समय बचा है। ऐसे में सैम करन को एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। सैम को कप्तान नियुक्त किया गया है। हालांकि उनको ये जिम्मेदारी IPL में नहीं बल्कि T20 ब्लास्ट में सौंपी गई है। सैम करन को T20 ब्लास्ट के आगामी सीजन के लिए सरे की T20 टीम का कप्तान बनाया गया है।
