गर्मियों के मौसम में अक्सर लोग खीरे का रायता या फिर बूंदी का रायता खाना पसंद करते हैं। लेकिन क्या आप भी बार-बार खीरे का रायता और बूंदी का रायता खाते-खाते बोर हो गए हैं? अगर हां, तो आज हम आपको नेपाली स्टाइल से रायता बनाने की रेसिपी के बारे में बताएंगे। नेपाली स्टाइल वाले रायता को बनाना बहुत आसान है और इस रायते को खाने से आपकी सेहत पर भी ढेर सारे पॉजिटिव असर पड़ सकते हैं।
